अति आवश्यक सूचना
Pacl refund news 2019How to fill Pacl form 2019
सभी क्रांतिकारी साथियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन के छीने गए रंग या बदरंग किए रंग पुनः रंगीन हो कर जीवन में खुशियां लाए और ऐसा अपराध करने वाले को उचित सजा प्राप्त हो।
यह सर्वविदित सत्य है कि बिना एकजुटता के कोई भी लड़ाई नहीं जीती जा सकती
है इसीलिए पीएसीएल या अन्य चिटफंड कंपनियों की लड़ाई लड़ रहे संगठनों को 25 मार्च (सोमवार) को दोपहर 1.30 से 3 बजे के बीच वार्ता व एक कॉमन एजेंडा के निर्माण हेतु AISO के Head office = A-7, विकास नगर उत्तम नगर, नई दिल्ली आमंत्रित किया जाता हैं। कोई भी निवेशक / सीनियर व जूनियर एजेंट या अन्य कोई व्यक्ति या संस्था जो इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका अदा करना चाहता है अथवा कोई सुझाव या भागीदारी अदा करना चाहता है। वह भी सादर आमंत्रित हैं । ऐसे सभी संगठन व सदस्य सूचित अवश्य करें,
AISO कि राज्य कार्यकारिणीयों से आग्रह है कि पांच-पांच सदस्यों के साथ आवश्यक रूप से प्रातः 10 बजे अवश्य पहुंचे। किसी भी परिस्थिति में अनुपस्थिति नहीं हो यह अभी से सुनिश्चित कर लीजिए केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को आवश्यक रूप से समय पर पहुंचना है।
सभी पीड़ित क्रांतिकारी साथियों से आग्रह है कि एक बड़ी लड़ाई के लिए मानसिक रूप से तैयार रहे.. वर्तमान गंभीर परिस्थितियों में मिलकर कोई बड़ा निर्णय भी लिया जा सकता है
प्रोफेसर सी.बी.यादव (AISO)
Ramrati Devi kannaujiya
ReplyDeleteRamrati Devi kannaujiya
ReplyDeleteBand
ReplyDeleteSir maturity ka pura paisa milega ki kewal nuldhan please reply.
ReplyDeleteThanks